कोटा। एसआर पब्लिक स्कूल सी. सै. स्कूल, कोटा में आयुष्मान भव महाभियान में डिजिटल स्वास्थ्य सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई । हर उम्र के नागरिकों में स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आयुष्मान भव महाभियान के अन्तर्गत विद्यालय के बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स डिजिटल सुरक्षित रखने के लिए सामूहिक शपथ दिलवाई ।
आयु एप के माध्यम से यह अभियान सभी शहरों में शुरू किया है । इस महाभियान की शुरूआत कोटा शहर से ही की गई है । जिससे हर परिवार अपने मेडिकल रिकार्ड्स आयु एप पर सुरक्षित कर सके ।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन आनंद राठी, निदेशक अंकित राठी व प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से हर नागरिक को इसका लाभ मिल सकेगा । अंत में अतिथियों को उनके अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।