नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी आसुस ने भारत में अपने कुछ डिवाइसेज की कीमत में कटौती की है। आसुस ने Asus Max Pro M1, Max M2 और Max M1 की कीमत 1,000 रुपये कम कर दी है। ये स्मार्टफोन्स अब डिस्काउंटेड प्राइस पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकते हैं। फिलहाल यह कन्फर्म नहीं हो सका है कि कंपनी की ओर से मिला यह प्राइस-ड्रॉप ऑफलाइन स्टोर्स पर मिलेगा या नहीं।
Asus Max Pro M1
10,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुए इस डिवाइस को अब 1000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। इसका 4जीबी+64जीबी वेरियंट 8,499 रुपये और 6जीबी+64जीबी वेरियंट 11,499 रुपये में उपलब्ध हैं। फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले 18:9 के आसपेक्ट रेशियो के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा स्नैपड्रैगन कैमरा इंटरफेस के साथ आता है। फोन में 5,000mAh की हैवी बैटरी दी गई है। ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।
Asus ZenFone Max M2
डिवाइस के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत में 500 रुपये की कटौती की है जिसके बाद अब यह 7,499 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, बात करें इसके 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की तो इसका दाम 1,000 रुपये कम किया गया है जिसके बाद अब यह 8,999 रुपये में मिलेगा। आसुस जेनफोन मैक्स M2 स्मार्टफोन में 6.26 इंच एचडी+डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 720×1520 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। जेनफोन मैक्स एम2 में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा 4के विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट करता है। फोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है।
Asus ZenFone Max M1
आसुस ज़ेनफोन मैक्स एम1 की कीमत 7,499 रुपये थी और यह 5,999 रुपये में अब खरीदा जा सकता है। मैक्स एम1 में 5.45 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। कैमरे की बात करें तो ज़ेनफोन मैक्स एम1 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। स्मार्टफोन में 4000mAh बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।