नई दिल्ली । WhatsApp पर वैसे तो यूजर के लिए एक के बाद एक कईं तरह के फीचर्स लेकर आता रहता है। जहां इस ऐप का पर्सनल यूज होता है वहीं इसका प्रोफेशनल लेवल पर भी इसका उपयोग जमकर होता है। प्रोडक्ट के प्रमोशन से लेकर तो मार्केटिंग और दूसरी चीजों के लिए व्हाट्सएप का बिजनेस ऐप भी मौजूद है।
इस ऐप की मदद से व्यापारी खुद के माल का प्रमोशन और डील करते हैं। लेकिन कंपनी का कहना है कि अगर कोई कंपनी या व्यक्ति ऐप के प्लेटफॉर्म का गलत उपयोग करते हुए एकसाथ ढेर सारे मैसेज भेजता है तो कंपनी उस पर लीगल एक्शन ले सकती है।
कंपनी ने इसकी घोषणा काफी पहले कर दी थी और यह नया नियम इस महीने से लागू हुआ है। इस नियम में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति या कंपनी ऐप का दुरुपयोग करते हैं या ढेर सारे लोगों को एकसाथ मैसेज भेजते हैं तो व्हाट्सएप उसक व्यक्ति या कंपनी के खिलाफ एक्शन ले सकती है।
कंपनी ने अपनी पॉलिसी में व्हाट्सएप के अनधिकृत उपयोग को अपडेट किया है और कहा है कि कोई भी एंटीटी या व्यक्ति बल्क मैसेज या ऑटोमेटेड मैसेज भेजने में लिप्त पाया गया तो कंपनी उसके खिलाफ लीगल एक्शन लेगी।
कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा, ‘व्हाट्सएप उन लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लेगा जो खुद या किसी अन्य को शर्तों के उल्लंघन में मदद करते हैं, मसलन बल्क मैसेज भेजना या गैर निजी यूज।’ हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वो किस तरह का लीगल एक्शन लेगी।