मुंबई। अमेरिका के फेडरल रिजर्व के ब्याज दर स्थिर रखने और अगले साल रुख उदार रखने का संकेत देने के बाद एशियाई बाजारों में तेजी रही। शेयर बाजार गुरुवार को उछाल के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 169.14 अंक उछाल के साथ 40,581.71 पर बंद हुआ तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.65 अंक तेजी के साथ 11,971.80 पर रहा। टाटा मोटर्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर टॉप गेनर्स और इंफी-इंफ्राटेल टॉप लूजर्स रहे।
इससे पहले शेयर बाजार उछाल के साथ खुला। आज सुबह सेंसेक्स 148.77 अंक चढ़कर 40,561.34 पर और निफ्टी 34.15 अंक तेजी के साथ 11,944.30 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में 25 शेयर और निफ्टी के 50 में 41 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।
अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर स्थिर रखने तथा अगले साल रुख उदार रखने के संकेत देने से वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल है। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को एफपीआई ने 605.41 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। इस बीच कच्चा तेल का वायदा 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 64 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।