फिनलैंड / सना मरीन चुनी दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री, शपथ आज

0
1318

हेलसिंकी। फिनलैंड की परिवहन मंत्री और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता सना मरीन (34) रविवार को प्रधानमंत्री चुनी गईं हैं। वे मंगलवार को शपथ ले सकती हैं। मरीन दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगी। मंगलवार को उनकी ही पार्टी के एंटी रिने ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। रिने यहां एक महीने से जारी डाक हड़ताल से निपटने में नाकाम रहे थे। इसकी वजह से उन्होंने एक सहयोगी पार्टी का विश्वास खो दिया था।

मरीन ने टैम्परे विश्वविद्यालय से प्रशासनिक विज्ञान में मास्टर डिग्री ली है। वे 27 की उम्र में टैम्परे की नगर परिषद की प्रमुख चुनी गई थीं। वे जून 2019 में परिवहन और संचार मंत्री बनाई गई थीं।

युवा प्रधानमंत्रियों में यूक्रेन के होन्चेरुक दूसरे नंबर पर
दुनिया में दूसरे सबसे युवा प्रधानमंत्री यूक्रेन के ओलेक्सी होन्चेरुक हैं। उनकी उम्र 35 साल है। मरीन ने उम्र के सवाल पर संवाददाताओं से कहा- मैंने कभी अपनी उम्र और जेंडर के बारे में नहीं सोचा। मैं कुछ कारणों से राजनीति में आई और लोगों का विश्वास भी जीता।

कर्मचारियों के मेहनताने में कटौती के कारण रिने का विरोध हुआ
फिनलैंड को मंदी से बाहर निकालने के वादे के साथ एंटी रिने के नेतृत्व में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने अप्रैल में मामूली अंतर से जीत हासिल की थी। सरकार ने 700 डाक कर्मचारियों के मेहनताने में कटौती की योजना बनाई थी। इस फैसले के विरोध में डाक कर्मचारी बीते एक महीने से हड़ताल पर थे।