नई दिल्ली। शेयर मार्केट में सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार की शुरुआती बढ़त के साथ हुई। प्री ओपनिंग में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 124 अंकों की बढ़त के साथ 40,569 पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी करीब 20 अंकों की उछाल रही और यह 11,939 के स्तर पर खुला।
करीब 9.30 बजे सेंसेक्स 73 अंकों की गिरावट के साथ 40,371 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ 11,895 पर रहा। हालांकि 10 बजे करीब शेयर मार्केट में फिर तेजी देखी गई। इससे पहले शुक्रवार को शेयर मार्केट में बैंकिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में गिरावट के बीच सेंसेक्स में 334 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 40,445.15 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 96 अंक टूटकर 11,921.50 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स का कारोबार
सेंसेक्स में यस बैंक टॉप गेनर शेयर रहा। वहीं मारुति, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, सन फॉर्मा, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एनटीपीसी, ओएनजीसी एशियन पेंट और भारती एयरटेल में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। जबकि हिंदुस्तान यूनीलिवर सेंसेक्स का टॉप लूजर शेयर रहा। इसके अलावा एक्सिस बैंक, रिलायंस, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं 21 शेयर लाल निशान पर, जबकि एक शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी के टॉप गेनर शेयर में ZEEL, यस बैंक, मारुति, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स शामिल हैं। वहीं टॉप लूजर शेयर में हिंदुस्तान यूनीलिवर, एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफ्राटेल और गेल शामिल हैं।