नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो (Vivo) का नया स्मार्टफोन वीवो वी17 (Vivo V17) कल भारत में लॉन्च होगा। कंपनी इस फोन का प्रो वर्जन भारत में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। यानी वीवो वी 17 की कीमत प्रो वर्जन से कम है। फोन में 6.44 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है।
फोन में यूजर्स को iView डिस्प्ले E3 Super AMOLED पैनल के साथ मिलेगा। फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन भी दी जाएगी। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर हो सकता है। यह अपने प्रो वर्जन का टोन्ड डाउन वर्जन है। फोन में 6GB+64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है।
वीवो वी 17 प्रो का टोन्ड डाउन वर्जन
Vivo V17 Pro में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.65 फीसदी है। यह स्मार्टफोन ग्लेशियर ब्लू और मिडनाइट ओशन कलर में आया है। यह स्मार्टफोन Android 9 Pie पर बेस्ड Funtouch OS 9 पर चलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Vivo V17 Pro स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो Vivo V17 Pro के पीछे AI क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे 4 कैमरे दिए गए हैं। बैक में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर दिया गया है। कैमरे में AI सुपर नाइट मोड भी दिया गया है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का बोके मोड और 13 मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिकल जूम लेंस दिया गया है।
कीमत
फोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह अपने प्रो वेरियंट से सस्ता होगा। भारत में वीवो वी17 प्रो 29,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन कीमत में 2,000 रुपये की कटौती भी की गई है।