नई दिल्ली। Xiaomi 10 दिसंबर को अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Redmi K30 लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले आए टीजर से साफ हो गया है कि यह स्मार्टफोन ड्यूल-मोड 5जी सपॉर्ट के साथ आएगा। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी कि यह स्मार्टफोन सिर्फ 5जी वेरियंट में आएगा, या 4जी वेरियंट में भी लॉन्च किया जाएगा। अब यह कन्फर्म हो गया है कि Xiaomi Redmi K30 4G वेरियंट में भी आएगा। यह जानकारी शाओमी ग्रुप के वाइस प्रेजिडेंट ने दी है।
शाओमी ग्रुप के वाइस प्रेजिडेंट और रेडमी ब्रैंड के जीएम लू वीबिंग ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट से खुलासा किया कि रेडमी के30 स्मार्टफोन का 4जी मॉडल भी आएगा। साथ ही उन्होंने लिखा है कि जो फैन्स यह सोचकर चिंतित थे कि 5जी वेरियंट महंगा होगा, उनके लिए यह जानकारी है कि उससे कम दाम में रेडमी के30 का 4जी मॉडल भी लॉन्च होगा।
अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि स्मार्टफोन का 4जी वेरियंट कब लॉन्च किया जाएगा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि 10 दिसंबर को 5जी मॉडल की लॉन्चिंग के समय कंपनी 4जी वेरियंट से भी पर्दा उठा सकती है।
स्पेसिफिकेशन्स
नई लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि रेडमी के30 4जी में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G SoC प्रोसेसर होगा। यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आएगा। इसमें 6.66-इंच, फुल-एचडी डिस्प्ले और साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 6GB+64GB वेरियंट की कीमत 1,999 युआन, यानी करीब 20 हजार रुपये होगी। रेडमी के30 के 4जी वेरियंट की लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि इसका लुक स्टैंडर्ड 5जी मॉडल की तरह ही है। मगर इसमें 4 कैमरे की जगह 3 रियर कैमरे ही होंगे। फ्रंट में दो सेल्फी कैमरे मिलेंगे।