नई दिल्ली। 64 मेगापिक्सल वाले कैमरा स्मार्टफोन्स के बढ़ते क्रेज को देखते हुए मोटोरोला ने भी अपना 64 मेगापिक्सल कैमरे से लैस स्मार्टफोन Motorola One Hyper लॉन्च कर दिया है। फोन इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने मोटोरोला वन हाइपर को 400 डॉलर (करीब 28,500 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया है।
फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ IPS एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन 19:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। रियर माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 45वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन में दी गई 4000mAh की बैटरी को 10 मिनट में इतना चार्ज कर देता है कि इसे 12 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, मोटोरोला के रिटेल बॉक्स में 15 वॉट का चार्जर ही मिलता है। 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के लिए यूजर्स को अलग से चार्जर खरीदा होगा।
एक ही वेरियंट हुआ लॉन्च
माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 675 प्रोसेसर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल और सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो पॉप-अप मेकनिजम के साथ आता है।
भारत में कब होगा लॉन्च?
फोन अभी अमेरिका और ब्राजील में ही उपलब्ध कराया गया है। यह भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इस बारे अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हाल में कंपनी ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Moto E6s लॉन्च किया था। यह इसी साल IFA 2019 में इंट्रोड्यूस किए गए Moto E6 Plus का रीब्रैंडेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने पहली बार E सीरीज डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा देना शुरू किया है। मोटोरोला E6s 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।