सेंसेक्स 69 अंक फिसलकर 40,606 पर खुला, निफ्टी 11,969 के पार

0
584

मुंबई। बैंकिंग शेयरों में कमजोरी की वजह से बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 69 अंक फिसलकर 40,606.01 पर खुला। वहीं, एनएसई का निफ्टी 24 अंकों की गिरावट के साथ 11,969.95 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 13 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 17 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे, जबकि एनएसई पर 20 कंपनियों के शेयरों में लिवाली 29 कंपनियों के शेयरों बिकवाली तथा एक कंपनी के शेयर में कारोबार नहीं हो रहा था।

सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स 106.14 अंक (0.26%) लुढ़ककर 40,569.31 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 37.40 अंकों (0.31%) की गिरावट के साथ 11,956.80 पर कारोबार कर रहा था।

बैकिंग एवं ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों के निराशानजकर प्रदर्शन से मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 126.72 अंक (0.31%) फिसलकर 40,675.45 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 54.00 अंक (0.45%) लुढ़ककर 11,994.20 पर बंद हुआ।

इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 1.58 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 1.27 फीसदी, टीसीएस में 1.01 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.83 फीसदी तथा भारती एयरटेल के शेयर में 0.69 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर टीसीएस के शेयर में सर्वाधिक 0.97 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 0.95 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.85 फीसदी, इन्फोसिस में 0.65 फीसदी तथा विप्रो के शेयर में भी 0.65 फीसदी की मजबूती देखी गई।

इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में 2.18 फीसदी, एलऐंडटी में 1.45 फीसदी, टाटा स्टील में 1.39 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.32 फीसदी तथा इंडसइंड बैंक के शेयर में 1.29 फीसदी की गिरावट देखी गई। एनएसई पर यस बैंक के शेयर में 3.61 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 2.93 फीसदी, टाटा स्टील में 2.01 फीसदी, कोल इंडिया में 1.73 फीसदी तथा वेदांता लिमिटेड के शेयर में 1.72 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।