बूंदी / गोदाम पर छापा मारकर 77 क्विंटल मिलावटी गुड़ सील किया

0
714

बूंदी। देई कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित एक गुड़ के गोदाम को शुक्रवार को जांच के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीज कर दिया। अब जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी। टीम सूचना पर यहां पहुंची थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरिराज शर्मा ने बताया कि मंडी परिसर स्थित गोदाम पर गुड़ खाली हो रहा था। तब डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अविनाश शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे और जांच की गई।

लैब में जांच के लिए गुड़ के दो सेंपल भरे गए। यहां 77 क्विंटल गुड़ को सील कर दिया गया। सेम्पल जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता, नरेश कुमार, अमित गौतम साथ थे। टीम ने खटकड़ में नमकीन व बिस्किट के भी सेंपल लिए। सेंपल की रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई होगी।

पूर्व पार्षद जितेन्द्र शर्मा ने पत्रकारों को मिलावटी गुड़ के सेंपल भी दिखाए, जो देखने मात्र से ही मिलावटी प्रतीत हो रहा था। उन्होंने बताया कि मोलासिस से तैयार किया जा रहा गुड़ सीधे व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालेगा। जबकि इसे पुराने गुड़ के नाम पर बाजारों में बेचा जा रहा है।