Oppo A9 2020 का वनीला मिंट एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां

0
1026

नई दिल्ली। ओप्पो ने अपने A9 2020 स्मार्टफोन का एक और कलर वेरियंट भारत में लॉन्च किया है और इसे ‘Oppo A9 2020 वनीला मिंट एडिशन’ नाम दिया गया है। कंपनी ने हाल ही में ऑफलाइन मार्केट में में एक ग्रेडिएंट वाइट टील कलर ऑप्शन उतारा था और अब लॉन्च कलर वेरियंट इससे मिलता-जुलता है। इस वेरियंट को कस्टमर्स 19,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

A9 2020 वनीला मिंट एडिशन को एक कन्फिगरेशन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है। ओप्पो इंडिया ने ट्विटर पर इस नए कलर वेरियंट वनीला मिंट एडिशन के लॉन्च से जुड़ा पोस्ट किया। डिवाइस इसके अलावा मरीन ग्रीन, स्पेस पर्पल और वाइट-टील कलर में पहले ही अवेलेबल है।

अब यह चौथा कलर ऑप्शन भी लाइनअप में शामिल हो गया है। नए लुक के अलावा डिवाइस में स्पेसिफिकेशंस बाकी वेरियंट्स जैसे ही होने चाहिए। ओप्पो ने हाल ही में Oppo A9 2020 की कीमत में कटौती की है। इसके बेस मॉडल को 4GB रैम के साथ 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 8 जीबी रैम वाला टॉप मॉडल 19,990 रुपये में मिल रहा है।

OPPO A9 2020 के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.5 इंच और 720 x1600 pixels वाला डिस्प्ले हैदिया गया है। इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिल जाता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। ओप्पो का यह हैंडसेटAndroid v9.0 (Pie) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए5000 mAh बैटरी दी गई है। कंपनी जल्द इस डिवाइस को ओएस अपडेट दे सकती है।

कैमरे की बात करें तो ओप्पो A9 2020 में 48MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का 119-डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का मोनो लेंस और 2MP पोर्ट्रेट सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। नेटवर्क कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G, 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं।
यहां से खरीदें