कोटा। विविध विषयों में तीन साल के बैचलर ऑफ वोकेशन पाठ्यक्रम के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। बी.वोक. प्रोग्राम में छात्र न सिर्फ ज्ञान अर्जित करता है, बल्कि छात्र तकनीकी कौशल भी हासिल करता है। बी.वोक. पाठ्यक्रम का 60 प्रतिशत हिस्सा कौशल आधारित और 40 प्रतिशत भाग सामान्य शिक्षा से संबंधित होता है।
बीएसडीयू में अर्जित कौशल के पूरक के लिए, छात्रों को हर वैकल्पिक सेमेस्टर में औद्योगिक इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता है। यूजीसी ने स्नातकों को इंडस्ट्री के लिए तैयार करने के लिहाज से नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क पर आधारित बी.वोक. और एम.वोक. पाठ्यक्रमों को कौशल सेट की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मंजूरी दे दी है।
यह कार्यक्रम अब किसी भी अन्य स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम के बराबर हैं। इन कार्यक्रमों के तहत छात्र किसी भी संगठन के आईटी विभागों में काम करने के लिए आवश्यक कौशल हासिल कर सकेगेे। बीएसडीयू के कुलपति ब्रिगेडियर एस एस पाब्ला ने कहा, “बी.वोक. प्रोग्राम को इस तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थी विविध विषयों में न सिर्फ ज्ञान हासिल कर सकें,बल्कि वे आवश्यक तकनीकी कौशल भी हासिल करने में सफल हो सकें।
यही इस पाठ्यक्रम का मिशन भी है। बी.वोक. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने से संबंधित फील्ड में प्रशिक्षित पेशेवर तैयार करना है, ताकि वे इंडस्ट्री में काम कर सकें या फिर अपना उद्यम शुरू कर सकें। मजबूत क्षमता के साथ कौशल हासिल करने वाले छात्रों को आसानी से उद्योगों में नियोजित किया जाता है।