दिल्ली बाजार / आयात महंगा होने से सोयाबीन डीगम 50 रुपये उछला

0
1078

नयी दिल्ली। विदेशों में खाद्य तेल के भाव ऊंचे बोले जाने की रपटों के बीच दिल्ली के थोक तेल तिलहन बाजार में शनिवार को सुधार का रुख रहा। आयात महंगा होने से सोयाबीन डीगम 50 रुपये चढ़कर 7,600 रुपये क्विन्टल पर पहुंच गया। कच्चा पाम तेल (सीपीओ) एक्स-कांडला और बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) के भावों में भी क्रमश: 50 रुपये और 60 रुपये की तेजी दर्ज की गयी।

बाजार सूत्रों के अनुसार स्टाक की कमी से सरसों दादरी की कीमत भी 50 रुपये सुधरकर 8,550 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जबकि सरसों पक्की घानी की कीमत सुधरकर 1,380-1,550 रुपये हो गयी जो पहले 1,325-1,550 रुपये प्रति टिन थी। वनस्पति घी का भाव भी सुधरकर 950-1,315 रुपये प्रति टिन हो गया जो पहले 950-1,300 रुपये प्रति टिन था।

कारोबारियों के मुताबिक सहकारी क्षेत्र की संस्था नेफेड 4,200 रुपये के भाव सरसों की बिक्री कर रही है जबकि हरियाणा में उसकी अनुषंगी संस्था हाफेड, समर्थन मूल्य से नीचे 4,050- 4,150 रुपये के भाव सरसों की बिक्री कर रही है। वहीं लातूर की मंडियों में सोयाबीन 3,600 रुपये और सूरजमुखी 4,000 रुपये क्विंटल पर रही जिनके न्यूनतम समर्थन मूल्य क्रमश: 3,700 रुपये और 5,200 रुपये प्रति क्विन्टल है।

बाजार सूत्रों का कहना है कि इस बार सरसों की पैदावार पिछले साल के मुकाबले पांच- साढ़े पांच प्रतिशत कम रहने की आशंका हैं। उधर बाजार में खाद्य तेलों का आयात नुकसान उठाने के बावजूद बढ़चढ़कर हो रहा है। इसमें बैंकों का पैसा फंस रहा है। तिलहन, खाद्य-अखाद्य तेलों के भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों – 4,220 – 4,225 रुपये मूंगफली – 4,170 – 4,190 रुपये वनस्पति घी- 950 – 1,315 रुपये प्रति टिन मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 9,700 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,725 – 1,770 रुपये प्रति टिन सरसों दादरी- 8,550 रुपये प्रति क्विंटल सरसों पक्की घानी- 1,380 – 1,550 रुपये प्रति टिन सरसों कच्ची घानी- 1,435 – 1,575 रुपये प्रति टिन तिल मिल डिलीवरी- 10,000 – 15,500 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली- 8,600 रुपये सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर- 8,420 रुपये सोयाबीन डीगम- 7,600 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 6,650 रुपये बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 7,580 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,920 रुपये पामोलीन कांडला- 7,200 रुपये नारियल तेल- 2,550-2,600 रुपये अलसी- 8,500 रुपये अरंडी- 9,500 – 11,000 रुपये सोयाबीन तिलहन 3,550- 3,600 मक्का खल- 3,600 रुपये।