नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) भारत में 20 नवंबर को अपना रियलमी X2 प्रो (Realme X2 Pro) फोन लॉन्च करेगी। चीन में यह फोन पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन के साथ कंपनी अफोर्डेबल फोन रियलमी 5s भी लॉन्च करेगी। लॉन्च से दो दिन पहले यानी 18 नवंबर को कंपनी रियलमी x2 प्रो के लिए ‘ब्लाइंड ऑर्डर’ सेल का आयोजन करेगी। इसके लिए ग्राहकों को 1000 रुपये अडवांस देने होंगे।
कंपनी इस ब्लाइंड सेल का आयोजन अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर करेगी। 1000 रुपये की पेमेंट के बाद आप यहां रियलमी X2 प्रो बुक कर सकेंगे। बाकी पेमेंट आप 20 नवंबर को कर सकते हैं जब कंपनी यह फोन भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी की ब्लाइंड सेल फोन खरीदने से पहले यह ख्याल रखें कि फोन की कीमत का खुलासा अभी तक कंपनी ने नहीं किया है।
रियलमी X2 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच की फुल एचडी+ सुपर AMOLED फ्लूइड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.7 प्रतिशत है। डिस्प्ले प्रटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें सैमसंग के GW1 सेंसर वाला 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यहां 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का टर्शिअरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट कैमरे में Sony IMX471 का इस्तेमाल किया गया है।
फोन 6जीबी+64जीबी, 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी वेरियंट में पेश किया गया है। स्नैपड्रैगन 855+ एसओसी प्रोसेसर के साथ आने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.1 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 50वॉट SuperVOOC फ्लैश चार्ज सपॉर्ट के साथ आती है।