कोटा के हलवाइयों ने लगाया सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बेन

0
1155

कोटा। हलवाई केटरर्स कल्याण समिति हाड़ौती संभाग का दिवाली मिलन समारोह बारां रोड स्थित मैरिज गार्डन मानपुरा पर आयोजित किया गया। इस दौरान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा हलवाई ने सभी को डिस्पोजल और प्लास्टिक आयटम प्रतिबंधित करने की शपथ दिलाई।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि यदि संस्था के द्वारा सभी हलवाई और केटरर्स को पहचान पत्र जारी कर दिए जाएं तो उन्हें रात को होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। कईं बार देर रात को काम निपटा कर जा रहे केटरर्स और हलवाई को पुलिस रोक लेती है। पुलिस का काम देर रात को आने जाने वालों से पूछताछ करने का है, लेकिन यदि केटरर्स अपना पहचान पत्र दिखा दें तो पुलिस बिना किसी कार्रवाई के उन्हें छोड़ देगी। इसके लिए यदि जरूरी हुआ तो पुलिस प्रशासन से भी बात की जाएगी।

विधायक चन्द्रकांता मेघवाल ने कहा कि टेन्ट व्यवसाय से जुड़े रहने के कारण केटरर्स और हलवाई व्यवसायियों को होने वली समस्याओं को बहुत करीब से देखा है। इसके बारे में सरकार के सामने भी मामले को रखा जाएगा।