नई दिल्ली। एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार (14 नवंबर) को पेट्रोल की कीमतों में 16 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि डीजल के रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। गुरुवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जबकि डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है।
इंडियन आयल की बेवसाइट के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल के रेट में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
आज दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.45 रुपए, 79.12 रुपए, 76.15 रुपए और 76.34 रुपए प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 65.79 रुपए, 69.01 रुपए, 68.20 रुपए और 69.54 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।