नयी दिल्ली/ कोटा। रुपये में सुधार दर्ज होने तथा वैश्विक बाजार में बिकवाली के कारण मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 101 रुपये गिरकर 39,213 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पूर्व के कारोबार में सोना 39,314 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘जोखिम को देखते हुए कारोबारी धारणा में मंदी के कारण वैश्विक स्वर्ण बाजार में बिकवाली होने तथा रुपये में सुधार के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में नरमी देखी गई। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में नौ पैसे की तेजी थी।’’
चांदी भी 29 रुपये की गिरावट के साथ 47,583 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जिनका पिछला बंद भाव 47,612 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की प्रगति को लेकर जोखिमयुक्त धारणा के चलते सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत में नरमी देखी गई।
दोनों देशों के बीच नवंबर में पहले चरण के समझौते पर हस्ताक्षर के लिए परस्पर नजदीकी को देखते हुये शेयरों में तेजी आई और सोना और चांदी दोनों के भाव में तकनीकी सुधार के तहत गिरावट रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत गिरावट के साथ 1,505 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 18.04 डॉलर प्रति औंस रह गयी।
कोटा सर्राफा
चांदी 46500 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 38900 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45370 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 39100 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45600 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )