कोटा। माहेश्वरी पंचायत की ओर से आज शनिवार को होने वाले अन्नकूट महोत्सव में कत्थक नृत्यागंना बरखा जोशी अपनी प्रस्तुति देंगी। इसमें माहेश्वरी समाज के हाड़ौती के चारों जिलों के पांच हजार व्यक्ति शामिल होंगे ।
माहेश्वरी समाज एवं नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने बताया कि माहेश्वरी पंचायत मन्दिर श्री चारभुजा, सती चबूतरा की ओर से पूर्वी प्रदेश के हाड़ोती स्तर का अन्नकूट महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन शनिवार को शाम 5.15 बजे से माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, श्रीनाथपुरम् में किया जाएगा।
माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष कृष्णगोपाल जाखेटिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्मचारी सहकारी समिति कोटा सभा नं. 108 के अध्यक्ष श्रीकृष्ण बिरला होंगे। विशिष्ट अतिथि कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला होंगे।
पंचायत के मंत्री रामचरण धूत ने बताया कि भजन संध्या में कत्थक नृत्यागंना बरखा जोशी प्रस्तुतियां देंगी । कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक महेशचन्द अजमेरा ने बताया कि भजन संध्या के बाद महाआरती एवं अन्नकूट महाप्रसादी का आयोजन होगा।