नई दिल्ली। Xiaomi अपने अगले स्मार्टफोन Mi CC9 Pro को इसी महीने लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को 5 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। ये इस सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा हो सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस सीरीज को कुछ महीने पहले ही चीन में लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स Mi CC9 और Mi CC9e लॉन्च किए जा चुके हैं।
हालांकि, इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स केवल चीन में ही लॉन्च किए गए हैं। जबकि भारत में Mi CC9e को री-ब्रांड करके Mi A3 के नाम से लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को एंड्रॉइड वन या स्टॉक एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च किया गया है।
Mi CC9 Pro के अलावा इस महीने कंपनी एक और स्मार्टफोन Mi Note 10 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज को 14 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के कई लीक्स पहले भी सामने आ चुके हैं। Note 10 सीरीज को पौलेंड में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके लॉन्च डेट की आधिकारिक जानकारी दी है।
Mi CC9 Pro की खास बात ये होगे कि कंपनी इसे 6 कैमरे के साथ लॉन्च करने वाली है। इनमें से 5 कैमरे बैक पैनल में दिए जाएंगे, जैसा कि आपने Nokia 9 PureView में पहले ही देखा। Mi CC9 Pro के फ्रंट पैनल में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इसे फ्रंट पैनल में मोस्ट कॉमन डॉट नॉच या वॉटर ड्रॉप नॉच फीचर वाला डिस्पले दिया जा सकता है।
Mi CC9 Pro के बैक पैनल में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। यानि कि ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें 108 मेगापिक्ल का कैमरा दिया जाएगा। इसके अन्य कैमरों की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का प्रोट्रेट सेंसर दिया गया है। इसके रियर कैमरे से 10X ऑप्टिकल जूम और 50X डिजिटल जूम को सपोर्ट कर सकते हैं। फोन के कैमरे में सुपर मैक्रो मोड समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।
कैमरे के अलावा और क्या होगा खास?
Mi CC9 Pro में कैमरे के अलावा 30W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5,260 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.47 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन को दो कलर ऑप्शन्स ग्रीन और व्हाइट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। फोन 8GB + 128 GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है।