Moto G8 Plus की सेल भारत में कल से होगी शुरू

0
1007

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने कल यानी 25 अक्टूबर को अपनी मोटो जी8 प्लस (Moto G8 Plus) फोन लॉन्च किया था। यह बजट फोन कंपनी की G सीरीज का हिस्सा है। यह फोन 48 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। मोटोरोला के इस फोन की सेल भारत में 29 अक्टूबर से शुरू होगी। यह फोन मोटो जी7 प्लस का सक्सेसर है। फोन की खरीद पर ग्राहकों को कई ऑफर भी दिए जाएंगे।

मोटो जी8 प्लस: कीमत और ऑफर्स
यह फोन कॉस्मिक ब्लू, क्रिस्टल पिंक कलर में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 13,999 रुपये है। यह फोन अक्टूबर के अंत तक फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। फोन की खरीद पर रिलायंस जियो 2200 रुपये के इंस्टैंट कैशबैक दे रहा है। इसके अलावा 3000 रुपये के मेक माय ट्रिप कूपन और 2000 रुपये के जूम कार वाउचर्स भी मिल रहे हैं।

मोटो जी8 प्लस: फीचर और स्पेसिफिकेशंस
मोटो के इस फोन में 6.3 इंच फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन को वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 655 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB LPDDR4 रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गयी है। इस फोन में 512GB तक मेमरी एक्सटेंड की जा सकती है। फोन में 4000mAh बैटरी दी गई है।

इसी महीने लॉन्च हुआ था मोटो वन मैक्रो
इस फोन में 720×1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.2 इंच का एचडी+ मैक्स विजन प्लस डिस्प्ले दिया गया है। ऐंड्रॉयड 9 पाई के स्टॉक इंटरफेस पर चलने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

यहां 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। बेहतर फटॉग्रफी के लिए फोन के बैक में एक डेडिकेटेड ऑटोफोकस मॉड्यूल दिया गया है जो तेजी से फोकस करता है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।