फेडरल रिजर्व के फैसले से तय होगी शेयर बाजार की चाल

0
645

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार को आगामी कारोबारी सप्ताह के दौरान अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों पर लिए जाने वाले फैसले का इंतजार रहेगा। इसके अलावा, सप्ताह के दौरान जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से बाजार को दिशा मिलेगी। फेड की बैठक में ब्याज दर में कटौती को लेकर फैसले लिए जा सकते हैं, जिसका असर वैश्विक बाजार पर देखने को मिलेगा और भारतीय शेयर बाजार भी उससे प्रभावित रहेगा।

एफऐंडओ की समाप्ति भी
इससे पहले रविवार को दिवाली के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा। रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे मुहूर्त टे्रडिंग होगा। अगले दिन सोमवार को दिवाली बलिप्रतिपदा का अवकाश होने के कारण शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा। इस सप्ताह अक्टूबर महीने के फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शन (एफएंडओ) सेगमेंट की समाप्ति पर अगले महीने के एफऐंडओ अनुबंधों में कारोबरी अपना पोजिशन बनाएंगे, जिससे शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

भारती एयरटेल के नतीजे भी
इस सप्ताह भारती एयरटेल चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे मंगलवार को जारी करेंगी। इसके बाद इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन के वित्तीय नतीजे गुरुवार को जारी होंगे। अगले महीने एक नवंबर से देश की ऑटो कंपनियां अक्टूबर महीने की अपनी बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी। भारत के विनिर्माण क्षेत्र के सितंबर महीने के आंकड़े भी गुरुवार को ही जारी होंगे।

सप्ताह के आखिर में मैन्युफैक्चरिंग आंकड़े
सप्ताह के आखिर में मार्केट मैन्यूफैक्चरिंग सितंबर महीने के आंकड़े शुक्रवार को जारी होंगे। इन आंकड़ों का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा। उधर, फेड की दो दिवसीय की बैठक मंगलवार को शुरू हो रही है, जिसमें ब्याज दर को लेकर फैसले लिए जाएंगे और इस फैसले का ऐलान बुधवार को होगा, जबकि गुरुवार को बैंक ऑफ जापान ब्याज दर पर अपने फैसले का ऐलान करेगा। वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश रुझान पर बाजार की नजर होगी।