नई दिल्ली। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से अंडर ग्रेजुएट / ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या रिसर्च कर रहे विद्यार्थियों के लिए मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्युएबल एनर्जी की तरफ से इंटर्नशिप शुरू होने वाली है। यह इंटर्नशिप भारतीय नागरिक और विदेश में बसे भारतीय नागरिक के लिए है। इंजीनियरिंग, विज्ञान, प्रबंधन, कानून और अन्य स्ट्रीम के छात्र इंटर्नशिप कर सकते हैं।
इंटर्नशिप के तहत छात्रों को मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्युएबल एनर्जी में शोध / प्रबंधक तथा अन्य गतिविधियों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन्हें मिनिस्ट्री के वरिष्ठ अधिकारी के साथ काम करने का मौका मिलेगा। मंत्रालय का यह इंटर्नशिप दो महीने से छह महीने की अवधि के लिए है। यह इंटर्नशिप अनपेड बेसिस पर कराया जा रहा है जहां इंटर्न को किसी प्रकार की कोई वेतन राशि नहीं दी जाएगी। प्लेसमेंट की भी कोई गारंटी नहीं है।
इंटर्नशिप से संबंधित जानकारी :–
स्कीम का नाम : नेशनल रिन्युएबल एनर्जी इंटर्नशिप (NREI) स्कीम।
ये छात्र कर सकते हैं आवेदन
यहां इंटर्नशिप के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग/ मैनेजमेंट/ला/साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट छात्र आवेदन कर सकते हैं। विदेशी छात्रों को भी मौका मिलेगा।
उद्देश्य
इस इंटर्नशिप कराने के पीछे मंत्रालय का उद्देश्य छात्रों को मंत्रालय के कामकाज, कार्यक्रमों और नीति, नवीकरणीय ऊर्जा के मुद्दों और विश्लेषण, तकनीकी रिपोर्ट / प्रौद्योगिकी उन्नति परियोजना रिपोर्ट / नीति कागजात बनाने के लिए योगदान के बारे में अवगत कराना है।
एक साथ 40 छात्र कर सकेंगे इंटर्नशिप
इस स्कीम के तहत, एक साल में अधिकतम 40 छात्र ही इंटर्नशिप कर सकते हैं। अगर किसी कारणवश छात्र बीच में इंटर्नशिप छोड़ते हैं तो उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया मिलेगा।
कैसे करें आवेदन: इच्छुक छात्र मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्युएबल एनर्जी की ऑफिशियल बेवसाइट www.mnre.gov.in.intern पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।