64MP कैमरे वाला Redmi Note 8 Pro हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

0
1154

नई दिल्ली। शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro) भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल है। यह शाओमी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 4500 mAh की पावरफुल बैटरी भी दी गई है। लॉन्च इवेंट का आयोजन दिल्ली में किया गया।

Redmi Note 8 Pro के तीन वेरियंट को लॉन्च किया गया
शाओमी ने Redmi Note 8 Pro के तीन वेरियंट को लॉन्च किया है। 6GB+64GB वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये, 6GB+128GB वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB+128GB वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है।

Redmi Note 8 Pro स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो 64 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL Bright GW1 कैमरा दिया गया है। इसके अलावा तीन अन्य सेंसर 8MP+2MP+2MP के हैं। इस फोन को गामा ग्रीन, हलो व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। इसका डिस्प्ले 6.53 इंच का है जो गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षित है।

Redmi 8A स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने हाल ही में 8 सीरीज में दो फोन Redmi 8A और Redmi 8 को लॉन्च किया था। Redmi 8A के 2GB+32GB वेरियंट की कीमत 6,499 रुपये और 3GB+32GB वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है। इसकी बैटरी 5000 mAh की है। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल है और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.22 इंच की है।

Redmi 8 स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 8 के एक वेरियंट को लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की रैम 4 जीबी और इंटर्नल मेमोरी 64 जीबी है। इस स्मार्टफोन में 12MP+2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी लगी है और इसकी स्क्रीन 6.22 इंच की है।