कोटा। राष्ट्रीय दशहरा मेले के उपलक्ष्य में कोटा नगर निगम की ओर से आयोजित चौदहवां अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल का आगाज शनिवार से श्रीराम रंगमंच पर हुआ। तीन दिवसीय इस दंगल में सुबह हाड़ौती स्तर व शाम के सत्र में इंटरनेशनल स्तर की कुश्ती का शुभारंभ हुआ। हाडोती स्तर पर कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ के करीब 285 पहलवानों ने दमखम दिखाया।
इनमें महिला वर्ग की 105 पहलवानों का फाइनल पूरा हुआ। हाडोती कुश्ती दंगल में महिला वर्ग में कोटा के पहलवानों का दबदबा रहा। कुश्तियों के लिए अलग-अलग राउंड हुए। शाम को इंटरनेशनल स्तर की कुश्तियों का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम संयोजक पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि हाड़ौतीस्तर के कुश्ती दंगल का शु भारंभ सुबह के सत्र में सम्मानित अतिथि गोदावरी धाम के शैलेंद्र भार्गव, डाॅ. बीसी तैलंग, मेला अधिकारी कीर्ति राठौर, उपायुक्त राजपाल सिंह ने विधिवत किया।
इस दौरान जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष आईके दत्ता, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाराशर , सचिव हरीश शर्मा, भारतीय पद्धति कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा, कन्हैयालाल मालव रायथल, नाथुलाल पहलवान, सुरेंद्र पाराशर, घनश्याम सोरल गुल्ला उस्ताद, भानू प्रताप आदि मौजूद रहे।
हाडोती स्तर पर बालिका वर्ग में यह रहा परिणाम
25 किलो भारः
प्रथम रौनक राठौर, मंगलेश्वर व्यायामशाला, कोटा
द्वितीय आयुषी, मंगलेश्वर व्यायामशाला, कोटा
तृतीयः कीर्ति शाक्यवाल, हरदौल व्यायामशाला
30 किलो भारः
प्रथम शिवानी गोचर,मंगलेश्वर व्यायामशाला, कोटा
द्वितीय दिव्या गोचर, नयागांव
तृतीयः दामिनी, दुर्गावाहिनी
35 किलो भारः
प्रथम कोमल साहू, मंगलेश्वर व्यायामशाला छावनी
द्वितीय सानिया खान, नयागांव
तृतीयः प्रिया शर्मा, महावीर नगर प्रथम
40 किलो भारः
प्रथम छवि हाड़ा, मंगलेश्वर व्यायामशाला , कोटा
द्वितीय भारती चौधरी, नयागांव कोटा
तृतीयः मेहनाज, मंगलेश्वर व्यायामशाला , कोटा
45 किलो भारः
प्रथम सोनू हाड़ा, जवाहर नगर, कोटा
द्वितीय मृणाली प्रजापति, हरदौल व्यायामशाला, कोटा
तृतीयः हर्षिता सुमन, मंगलेश्वर व्यायामशाला, कोटा
50 किलो भारः
प्रथम मोनिका मालव, जवाहर नगर, कोटा
द्वितीय इशिता राठौर, मंगलेश्वर व्यायामशाला, कोटा
तृतीयः नैनासिंह, महावीर नगर प्रथम
55 किलो भारः
प्रथम दीक्षा, महावीर नगर प्रथम, कोटा
द्वितीय शुभम कुमारी, नयागांव
तृतीयः एकता सिंह, मंगलेश्वर व्यायामशाला, कोटा