पेट्रोल 12 पैसे और डीजल 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ

0
614

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार (12 अक्टूबर) को पेट्रोल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। वहीं, डीजल का दाम भी 14 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 73.32 रुपए, 75.97 रुपए, 78.93 रुपए और 76.20 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 66.40 रुपए, 68.82 रुपए, 69.66 रुपए और 70.26 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते दिनों नरमी रहने से भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार कटौती की जा रही है, जिससे त्योहारी सीजन में देश के लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी। बाजार के जानकार बताते हैं कि तेल का दाम बढ़ने से माल-भाड़ा में वृद्धि होती है जिससे वस्तुओं और सेवाओं के मूल्यों में इजाफा होता है।