लैंबॉर्गिनी की 4 करोड़ी कार भारत में लॉन्च, 3.1 सेकेंड में पकड़ेगी 100 किमी की रफ्तार

0
883

नई दिल्ली। लैंबॉर्गिनी (Lamborghini ) ने उराकान EVO स्पाइडर को भारत में लॉन्च कर दिया है। कार पहले से मौजूद उराकान EVO की कन्वर्टेबल मॉडल है। इसकी शुरुआती कीमत कीमत 4.1 करोड़ रुपए ( एक्स शोरूम) है। कार मात्र 3.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। अधिकतम रफ्तार 325 किमी प्रति घंटे है।

इंजन :उराकान EVO स्पाइडर में 5.2 लीटर का V10 इंजन लगा है, जो 640bhp पावर देता है। इंजन 7-स्पीड लैंबोर्गिनी डोपिया फ्रिजिओने (LDF) ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। कार के इंटीरियर में 8.4 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वहीं रफ्तार के लिए नया चेसिस कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। जो गाड़ी की हर मूवमेंट को मोनिटर कर इंजन को कमांड देता है।

मंदी को लेकर फैलाई जा रही गलत सूचनाएं
लैंबॉर्गिनी के इंडिया हेड शरद अग्रवाल ने कहा कि मार्केट में गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं कि ज्यादा टैक्स और सरकारी पॉलिसी की वजह से ऑटो इंडस्ट्री बुरे दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा घरेलू स्तर पर सालाना 300 कार की सेल्स हो रही है। उनकी तरफ से इस साल लैंबॉर्गिनी कार की सेल में 30 फीसदी बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि मंदी की वजह से कार की सेल्स पर कोई असर नहीं पड़ा है।

डायमेंशन

  • लंबाई – 2,620 mm
  • चौड़ाई – 4,520 mm
  • ऊंचाई – 1,180 mm
  • फ्रंट ट्रैक – 1,668 mm
  • रियर ट्रैक – 1,620 mm
  • वजन – 1,542 किलो