कोटा। अतिवृष्टि से हाड़ोती में धान की फसल चौपट हो गई है। शहर से सटे अर्जुनपुरा, कालातालाब, दसलाना, सोगरिया, मानपुरा, चंद्रेसल आदि गांवों के खेतों में लहलहा रही धान की फसल लगातार तों बरसात होने व खेतों में क्षमता से ज्यादा पानी भरा होने से आड़ी पड़ गई।
अर्जुनपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष जगदीश गहलोत, प्रगतिशील किसान रामभरोस गहलोत, हीरालाल, फूंदीलाल, तुलसीराम, इटावा क्षेत्र के जोरावरपुरा निवासी सत्यनारायण नागर, किशनपुरा जल उपयोक्ता संगम समिति के अध्यक्ष अब्दुल हमीद गौड़ आदि किसानों ने बताया कि जो धान की फसल पकने की स्थिति में आ रही थी उन खेतों में पानी भरने से पूरी फसल आड़ी पड़ गई है।
किसानों को आड़ी पड़ी हुई कच्ची फसल की ही कटाई करनी पड़ रही है। जो धान की फसल पक गई है। उसके दाने खेतों में भरे पानी में गिरने से अंकुरित हो चुके है। किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि बरसात से चौपट हुई फसल के नुकसान का सर्वे कराकर सरकार को रिपोर्ट भेजें।