स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ Sony Xperia 8 हुआ लॉन्च

0
1211

नई दिल्ली। Sony कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन पेश किया है, हालांकि सोनी ने यह स्मार्टफोन फिलहाल सिर्फ जापानी बाजार में पेश किया है। कंपनी ने Sony Xperia 8 को बाजार में उतारा है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है।

Sony Xperia 8 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। इसके अलावा इस फोन के आगे और पीछे गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन की बॉडी मेटल की है।

Sony Xperia 8 के कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 2760mAh की बैटरी है जिसे चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। फोन की कीमत 54,000 येन यानी करीब 35,900 रुपये है।