हुंडई की नई कार Elantra भारत में लॉन्च, मोबाइल से कर सकेंगे कंट्रोल

0
934

नई दिल्ली। हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने नई एलांट्रा फेसलिफ्ट (Elantra Facelift) कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 15.89 लाख रुपए है, जो कि बीएस-6 इंजन के साथ आती है। कार में हुडंई की ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। मतलब आपको कार का मोबाइल एक्सेस मिल जाएगा। ऐसे में इस कार को घर बैठे मोबाइल से कंट्रोल किया जा सकेगा।

Elantra तीन वेरिएंट S, SX और SX(O) के साथ मैन्युअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट में आएगी। इस कार की खरीद पर कंपनी 3 साल अनलिमिटेड किमी वारंटी, 3 साल या फिर 30 हजार किमी तक फ्री मेंटीनेंस, तीन साल ब्लूलिंक सब्सक्रिप्शन, तीन साल रोड साइड असिस्टेंस, 3 साल मैपकेयर अपडेट का ऑफर मिलेगा। कार पांच कलर ऑप्शन -मरीन ब्लू, पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक और फेयरी रेड में आएगी।

खास फीचर्स
नई 2019 इलांट्रा में हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है, जिससे इसका फ्रंट और भी ज्यादा प्रीमियम लग रहा है। Elantra का नया डिजाइन अपने आप में काफी अलग होने के साथ-साथ ग्राहकों को काफी पसंद आ सकता है। इसके साथ ही हाइटेक लुक के साथ हुंडई की यह कार पावरफुल भी होगी।

इंजन
हुंडई ने Elantra के 1.6 लीटर वाले डीजल इंजन वेरिएंट को बंद कर दिया है और उसकी जगह 2.0 लीटर वाले पेट्रोल इंजन को पेश किया है, जो 152hp की पावर और 192 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। कार 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक के साथ आती है।

अन्य फीचर्स

  1. -8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम
  2. डुअल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल
  3. 6 एयरबैग
  4. के साथ ईबीडी
  5. व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल
  6. हिल स्टार्ट असिस्टेंट
  7. टायर प्रेशर मॉनिटर
  8. रियर पार्किंग सेंसर
  9. स्पीड अलर्ट सिस्टम