कोटा। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार शाम को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में भीमगंजमंडी थाने के एएसआई सत्यनारायण मालव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वह मुकदमे को समाप्त करने के लिए स्वयं व बड़े अधिकारियों के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था।
एसीबी कोटा सिटी के एडिशनल एसपी ठाकुर चन्द्रशील कुमार ने बताया कि खेड़ली फाटक की नंदाजी की बाड़ी कच्ची बस्ती निवासी बादामबाई मीणा (38) ने मंगलवार को एसीबी को शिकायत में बताया कि भीमगंजमंडी थाने के एएसआई सत्यनारायण मालव द्वारा मुकदमों को फाइनल करने व मदद करने की एवज में बड़े अधिकारियों को देने व स्वयं के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।
आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने की मांग को लेकर उन्होंने दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की और दो हजार रुपए रिश्वत के पूर्व में ही ले लिए। इस पर परिवादिया की शिकायत का मंगलवार को एसीबी की ओर से सत्यापन करवाया गया, तो मुकदमों को फाइनल करने के लिए दो लाख रुपए की मांग व परिवादिया द्वारा कुछ कम करने की मांग के बाद सौदा 1.30 लाख रुपए में तय होने व आरोपी को गिरफ्तार न करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करने का सत्यापन हो गया।
इस पर योजनाबद्ध तरीके से बुधवार को ट्रेप की कार्रवाई का आयोजन किया गया। इसमें भीमगंजमंडी थाने के एएसआई व मामले की जांच अधिकारी सत्यनारायण मालव ने परिवादिया से रिश्वत की राशि के चार हजार रुपए स्वयं के कक्ष में एक गत्ते के खाली कार्टून में रखवाए। परिवादिया का इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने आरोपी को दबोच कर कार्टून में रखे रिश्वत के चार हजार रुपए बरामद कर लिए।