कोटा। होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन मुम्बई की ओर से आयोजित इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड के प्रथम चरण प्री-आरएमओ के द्वितीय फेज का परिणाम भी जारी कर दिया गया है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि दोनों फेज के परिणामों में इंस्टीट्यूट के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने श्रेष्ठता सिद्ध की। प्री-आरएमओ के इन परिणामों में देश के कुल 17533 विद्यार्थियों को आरएमओ के लिए पात्र घोषित किया गया। पहले फेज में एलन के 550 विद्यार्थी तथा दूसरे फेज में 435 विद्यार्थियों का चयन द्वितीय चरण के लिए हुआ। इस तरह प्री-आरएमओ में 985 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
प्री-आरएमओ के प्रथम फेज की परीक्षा 11 अगस्त तथा द्वितीय फेज की परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित की गई थी। अब द्वितीय चरण आरएमओ की परीक्षा 20 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। प्रथम फेज में 550 विद्यार्थियों में कक्षा 8 से 10 तक के 249 तथा कक्षा 11 व 12 के 301 स्टूडेंट्स क्वालीफाई हुए, इसी तरह फेज 2 के 435 विद्यार्थियों में कक्षा 8 से 10 के 264 तथा कक्षा 11 व 12 में 171 स्टूडेंट्स का चयन हुआ।
द्वितीय फेज के तहत महाराष्ट्र, गोवा, मुम्बई, गुजरात, कर्नाटका, जम्मू कश्मीर, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल एवं केरल राज्य का परिणाम जारी किया गया। शेष राज्यों का परिणाम पहले फेज में जारी कर दिया गया था। प्री-आरएमओ मैथेमेटिक्स टीचर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया था।