मुंबई।सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 10 अंक गंवाकर 39,087.20 पर खुला। वहीं निफ्टी भी 24 अंकों की गिरावट के साथ 11,564.85 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सुबह 9.40 के आसपास भी दोनों मुख्य सूचकांकों में गिरावट जारी रही। सेंसेक्स 324.62 अंकों की गिरावट के साथ 38,772.52 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी भी 0.80% की गिरावट के साथ 11495 पर पहुंच गया।
देखें, सेंसेक्स के शेयरों के हाल
शुरुआती कारोबार में सुबह 9.40 के आसपास सेंसेक्स में टॉप गेनर्स की लिस्ट में पावरग्रिड, टीसीएस, रिलायंस एनटीपीसी, एचसीएल टेक और सनफार्मा सबसे ऊपर रहे। लूजर्स कंपनियों में टाटामोटर्स, एसबीआई, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील और एचडीएफसी टॉप पर रहे।
एक दिन पहले मंगलवार को भी शेयर बाजार में काफी फेरबदल देखने को मिली थी। सेंसेक्स 7.11 अंक (0.02%) उछलकर 39,097.14 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 12.00 अंकों (0.10%) की गिरावट के साथ 11,588.20 पर बंद हुआ था।