वॉशिंगटन। पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के इंतजार में ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में स्टेज सज चुका था। उनके स्टेज पर आने के बाद जो हुआ वह कूटनीति थियरी के पन्ने में शामिल हो चुका है। दरअसल, ऐसा पहली बार था जब विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के पीएम और सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश के राष्ट्रपति ने एक मंच पर आकर 50 हजार प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में मौजूद और गैरमौजूद अमेरिकी सांसद स्टेडियम में लोगों की भीड़ देखकर इतने अभिभूत हैं कि वह इसके बारे में बात करते हुए नहीं थक रहे। ट्रंप ने भी इस कार्यक्रम में लोगों की भीड़ देखकर उसे अद्भुत बताया था।
संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मूल की अमेरिकी राजदूत रहीं निक्की हेली ने ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ इवेंट में भारत और अमेरिका के बीच एकजुटता के शानदार प्रदर्शन की सराहना की । उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच ‘महान’ भागीदारी मजबूत हुई है।
वह ऐसी पहली भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्होंने किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की कैबिनेट में सेवा दी। हेली ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका और भारत के बीच महान भागीदारी है और इससे डॉनल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बीच मित्रता मजबूत हुई है।’ उन्होंने ट्रंप के ट्वीट को री-ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि भारत से अमेरिका प्यार करता है।
हाउडी मोदी इवेंट में पहुंचे अमेरिकी सांसदों ने पीएम मोदी से मिलने को गर्व का क्षण बताया। उन्होंने लिखा, ‘ह्यूस्टन के ऐतिहासिक इवेंट में मोदी से मिलना गर्व की बात है- यह प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकी नेता, परिवारों और समुदाय का घर है। सच में हम एकजुट हैं।’
ये सभी सांसद कितने उत्साहित थे, यह इवेंट के बैक स्टेज की तस्वीरों से भी जाहिर हो रहा है। संभवतः उन्होंने कभी किसी पॉलिटिकल इवेंट में इतनी भीड़ नहीं देखी होगी, तभी कुछ सांसदों को स्टेज से स्टेडियम की तस्वीर लेते हुए भी देखा गया।
ऐसे ही एक सांसद पीटे ओल्सन ने स्टेज से ली गई तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘हाउडी मोदी इवेंट में आज क्या भीड़ थी! इस जबरदस्त जनसभा का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’