कोटा। एसीबी (Anti Corruption Bureau) टीम ने गुरुवार को केंद्रीय भविष्य निधि संगठन(EPFO) के क्षेत्रीय कार्यालय कोटा के एक बाबू को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रेप कर लिया। पकड़ा गया बाबू विनोद जैन सामाजिक सुरक्षा सहायक के पद पर कार्यरत है।
एसीबी स्पेशल यूनिट के सीआई वासुदेव ने बताया कि परिवादी का पीएफ क्लेम पास करने की एवज में विनोद जैन ने एक हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी को की थी। शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया। जैसे ही परिवादी बाबू विनोद को एक हजार रुपये की रिश्वत दी, ऑफिस में पहले से ही बैठी टीम ने बाबू को रंगे हाथों दबोच लिया।
ज्ञातव्य है कि इस कार्यालय में रिश्वत के मामले पहले भी उजागर हो चुके हैं। पकड़े गए कर्मचारी रिश्वत लेने की सजा भुगत रहे हैं। बिना रिश्वत के इस ऑफिस में किसी का कोई काम नहीं होता है।