नई दिल्ली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 281अंको की बढ़त के साथ 37,384 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 93 अंको की बढ़त के साथ 11,075 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में बढ़त की वजह फाइनेंशियल और आईटी स्टॉक में खरीदारी रही।
सेंसेक्स के टॉप शेयर में वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, महिंद्रा एडं महिंद्रा, इंफोसिस, पावरग्रिड, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
वहीं दूसरी तरफ सन फॉर्मा, भारतीय एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, यह बैंक, आईटीसी और एचयूएल टॉप लूजर शेयर रहे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अगले माह रेट कट की उम्मीद की वजह से शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिला है।
निफ्टी के 50 शेयर में से 41 हरे निशान पर रहे, जबकि 9 लाल निशान पर रहे। निफ्टी के टॉप शेयर में टाइटन, कोटक बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो शामिल रहे। जबकि यह बैंक, डॉ. रेड्डी, भारतीय एयरटेल, टाटा स्टील टॉप लूजर शेयर रहे।