डैटसन गो, गो प्लस के ऑटोमैटिक वैरिएंट की भारत में लॉन्चिंग 23 को

0
1515

नई दिल्ली। डैट्सन (Datsun) अपनी हैचबैक कार गो (Go) और गो प्लस (Go Plus) के सीवीटी (CVT) ऑटोमेटिक ऑप्शन को भारत में 24 सितंबर को लॉन्च करेगी। दरअसल भारत में पिछले कुछ सालों में ऑटोमेटिक ऑप्शन की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में बाकी कार निर्माता कंपनियों की तरह डैट्सन भी ऑटोमेटिक ऑप्शन पेश करने जा रही है।

डैटसन गो सीवीटी करीब 5.5 लाख रुपए (दिल्ली एक्सशोरुम) में लॉन्च की जा सकती है। डैटसन गो प्लस की कीमत 6 लाख रुपए हो सकती है। कंपनी ने दोनों कार डैटसन गो और डैटसन गो प्सल के इंटीरियर को अपडेट किया है। साथ ही कार के एक्सटीरियर में एडिशनल फीचर्स जैसे एबीएस, एयरबैग और व्हीकल स्टेबिल्टी कंट्रोल मिलेंगे।

फिलहाल डैटसन गो और गो प्लस दोनों 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती हैं, जो 68पीएस की पावर और 104एनएम का टार्क पैदा करती हैं। Datsun Go + एक 5 सीटर कार होगी, जबकि गो प्लस एक 7 सीटर कार होगी। कार की लास्ट सीट छोटे बच्चे के लिए फिट की जाएगी।