लता मंगेशकर के गाए गाने से रातोंरात इंटरनेट पर छाईं रानू मंडल अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। आज हर कोई उन्हें उनके नाम से जानता है। रानू का कहना है कि जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं, लेकिन उन्हें पूरा विश्वास था कि एक दिन वह स्टेज पर गाना गाएंगी।
पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजर-बसर करने वालीं रानू ‘एक प्यार का नगमा है’ गाना गाकर चर्चा में आईं। उनके वायरल विडियो को देख सिंगर हिमेश रेशमिया भी प्रभावित हो गए और अपनी फिल्म ‘हैपी हार्डी ऐंड हीर’ में गाना गाने का मौका दिया। हिमेश ने रानू के साथ अपनी फिल्म के लिए 2 गाने रिकॉर्ड किए।
इस फिल्म के लिए रानू द्वारा गाया गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ पहले ही वायरल हो चुका है। हाल ही में इस गाने को एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। इस मौके पर रानू ने कहा कि वह इस मौके को पाकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हैं।
रानू ने कहा, ‘मैं लोगों से मिले प्यार के लिए उनकी शुक्रगुजार हूं। उन्होंने मुझे प्यार दिया और मुझे गाने का मौका मिला। सिर्फ मेरी आवाज के दम पर ही हिमेश जी ने मुझे इतना बड़ा मौका दिया। अगर मुझे प्यार ना मिला होता तो शायद मैं गाने भी नहीं गा पाती। मेरे साथ भगवान का प्यार है, इसीलिए मैं गा सकती हूं।
रानू ने आगे कहा कि उन्होंने कभी भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा था। वह कहती हैं, ‘जब मैं गाती थी तो उस वक्त मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन भी आएगा। लेकिन मुझे अपनी आवाज में पूरा विश्वास था। बचपन से ही मैं लता जी की आवाज से प्रेरित थी।
मैंने कभी उम्मीद नहीं खोई। भविष्य में भी मैं गाना नहीं छोड़ूंगी। लेकिन हां जितना बड़ा मंच मुझे हिमेश जी ने दिया उसकी शायद मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैंने पहले भी स्टेज पर परफॉर्म किया है, लेकिन बीच में काफी सालों का गैप आ गया।’
लेकिन रानू का मानना है कि स्टेज और उनके बीच में जो दूरियां आईं वह संगीत के साथ उनके रिश्ते को नहीं तोड़ पाईं। उन्होंने कहा, ‘मैंने गाने सुनना कभी बंद नहीं किया। मैं रफी, मुकेश, किशोर कुमार, लता जी, कुमार सानू और सोनू निगम के गाने सुना करती थी। मैं उन्हें कैसेट पर लगातार सुनती रहती थी।’