Realme Q चीन में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

0
874

नई दिल्ली। Realme ने अपनी घरेलू मार्केट चीन में आज Realme Q स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। जो कि पिछले दिनों भारतीय बाजार में लॉन्च हुए Realme 5 Pro का रिब्रांडेड वर्जन है। कंपनी ने Realme Q के तीन वेरिएंट बाजार में उतारे हैं। इसके बेस वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इसकी कीमत CNY 998 लगभग Rs 10,000 है। वहीं 6GB रैम वेरिएंट की कीमत CNY 1,198 लगभग Rs 12,000 है। जबकि फोन के टॉप वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, इसकी कीमत CNY 1,498 करीब Rs 15,000 है।

Realme Q के तीनों वेरिएंट चीन में आज से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इन्हें Diamond Green और Drill Blue दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। मिड-रेंज में लॉन्च किए गए इस फोन की मुख्य खासियत इसमें दिया गया क्वाड कैमरा सैटअप है।

स्पेसिफिकेशन्स
Realme Q के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉटरड्रॉप ​नॉच के साथ 6.5 इंच का एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। जो कि फुलएचडी+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन को Qualcomm Snapdragon 712 octa-core प्रोसेसर पर पेश किया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 4,035 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन Android 9 Pie पर आधारित है।

फोटोग्राफी सेक्शन पर नजर डालें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।