नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने ग्रेजुअट ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitd.ac.in पर जारी कर दिया है। पात्र कैंडिडेट्स 24 सितंबर 2019 को या उससे पहले गेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आईआईटी दिल्ली 1, 2, 8 और 9 फरवरी 2020 को गेट की परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। सुबह की शिफ्ट का परीक्षा 9:30 से 12:30 तक जबकि दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा 2:30 से 5:30 तक होगी।
गेट 2020 फॉर्म की फीस 1500 रुपए है। वीमन कैंडिडेट्स के लिए फीस 750 रुपए और एससी/एसटी/दिव्यांग जन के लिए 750 रुपये की फीस का प्रावधान है। वहीं, इंटरनैशनल के लिए 50 यूएस डॉलर फीस देनी पड़ेगी। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बेंगलुरु और देश के 7 आईआईटी मिलकर कराते हैं।
इस बार आईआईटी दिल्ली इस परीक्षा का आयोजन करा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन 25 विषयों में किया जाएगा। हालांकि एक छात्र केवल एक विषय की परीक्षा के लिए ही आवेदन कर सकता है। सभी विषयों की परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के जरिए किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए:
स्टेप 1- कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- होमपेज पर न्यू लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- यहां पर अपना लॉगिन अकाउंट बनाकर आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 4- आवदेन फार्म भरें।
स्टेप 5- सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
स्टेप 6- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।