हरे निशान में खुले बाजार, सेंसेक्स में 130 अंकों की बढ़त

0
1093

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में तेजी की बदौलत घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 173 अंकों की तेजी के साथ 37242 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 48 अंकों की तेजी के साथ 10,996 अंकों पर खुला। हालांकि, थोड़ी ही देर में इसमें गिरावट दर्ज की गई।

सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स 130 अंकों की तेजी के साथ 37,199 अंकों पर और निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 10,989 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में आईटी, टेक और टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों पर दबाव बना हुआ है।