मुंबई। फैन्स और बॉक्स ऑफिस को भी सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘साहो’ का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार है। अपनी मेगा ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी फिल्म ‘बाहुबली’ के 2 साल के गैप के बाद प्रभास दमदार ऐक्शन थ्रिलर फिल्म से ऑडियंस का मनोरंजन करने के लिए एक बार फिर से लौट रहे हैं। 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म देश की दूसरी सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है।
पर्दे पर हर चीज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने वाली फिल्म ‘साहो’ में जबरदस्त ऐक्शन सीक्वेंस और सिर चकरा देने वाले स्टंट सीन हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि आपने इस पहले ऐसे दृश्य फिल्मों में नहीं देखे होंगे। फिल्म के ट्रेलर से स्पष्ट है कि श्रद्धा कपूर प्रभास के साथ एंटरटेनमेंट का तड़का लगाती दिखेंगी। गाने में दोनों की शानदार केमिस्ट्री इस बारे में काफी कुछ कहती नजर आ रही है।
पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होनी थी, लेकिन क्लैश से बचने के लिए इसकी रिलीज़ डेट बढ़ा दी गई। हालांकि, दो वीक बढ़ाने के बाद मेकर्स को एक बड़े हॉलिडे वाले वीकेंड से हाथ धोना पड़ा, लेकिन फिल्म के प्रमोशंस और फैन्स की बेचैनी देखकर ऐसा लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर उस नुकसान की भरपाई हो जाएगी।
सीनियर ट्रेड ऐनालिस्ट का कहना है कि ‘बाहुबली सीरीज़ की फिल्मों के बाद प्रभास की फिल्म साहो से दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। उनकी दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। ऑडियंस को उनकी फिल्में काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही। प्रभास फैक्टर के अलावा साहो से ढेर सारी उम्मीदें हैं क्योंकि ऐक्शन ड्रामा होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश तरीके से शूट भी किया गया है।’
उनसे पूछा गया कि क्या प्रभास की फिल्म ‘साहो’ उनकी फिल्म ‘बाहुबली: द कनक्लूज़न’ का रेकॉर्ड तोड़ पाएगी? इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘बाहुबली ने करीब 515 करोड़ रुपए की कमाई की, जो कि एक मील का पत्थर हो गया और इस रेकॉर्ड को ब्रेक करना काफी मुश्किल है। मैं यह नहीं कह रहा है कि कोई और फिल्म इस रेकॉर्ड को नहीं तोड़ सकती, लेकिन इस समय यह काफी मुश्किल है।
कहा जा रहा है कि साहो करीब 300 से 400 करोड़ रुपए तक की कमाई करेगी, जो कि फिल्म की खासियत और कंटेंट पर डिपेंड करता है। फिल्म को लेकर चर्चा जोरों पर है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि शुक्रवार को फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
हिन्दी और साउथ बॉक्स ऑफिस पर अडवांस बुकिंग में डिफरेंस पर उन्होंने कहा, ‘साहो को लेकर अडवांस बुकिंग काफी अच्छी चल रही है। हिन्दी मार्केट की तुलना में साउथ में अडवांस बुकिंग काफी अच्छी हो रही है। मुझे वाकई ऐसा लगता है कि जल्द ही हिन्दी मार्केट भी रफ्तार पकड़ेगा, क्योंकि रिलीज़ डेट इतनी करीब है।’
बता दें कि 350 करोड़ के बजट में तैयार फिल्म ‘साहो’ देश की सबसे बड़ी ऐक्शन फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, अर्जुन विजय, एवलिन शर्मा, मुर्ली शर्मा, टीनू आनंद, सीआईडी कलाकार आदित्य श्रीवास्तव, नरेन्द्र झा जैसे तमाम कलाकार हैं।