Jio की नई सर्विस: 6 स्मार्टफोन्स से कर सकेंगे फ्री कॉल

0
732

नई दिल्ली। Reliance Jio यूजर्स के लिए नई-नई सर्विस लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने कुछ दिन पहले अपनी JioFixedVoice सर्विस को लॉन्च किया था। जियो फाइबर के यूजर्स इस सर्विस के जरिए लैंडलाइन फोन से फ्री वॉइस कॉलिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। इस सर्विस की खास बात है कि यूजर्स इसके जरिए अपने स्मार्टफोन्स से भी फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। जियो की यह सर्विस ऐंड्रॉयड और आईओएस के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं क्या है जियो फिक्स्ड वॉइस सर्विस और कैसे इसे स्मार्टफोन पर ऐक्टिवेट किया जा सकता है।

ऐसे करें ऐक्टिवेट
स्मार्टफोन्स से फ्री कॉलिंग के लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर जियो फिक्स्ड वॉइस सर्विस को सेटअप करना होगा। इसके बाद ही वे जियो कॉल मोबाइल ऐप से फ्री कॉलिंग कर सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर MyJio ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप के इंस्टॉल होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जियो फाइबर अकाउंट में लॉग इन करें। इसके बाद स्क्रीन पर आ रहे स्टेप्स को फॉलो करते हुए फ्री कॉलिंग को आसानी से ऐक्टिवेट किया जा सकता है।

स्मार्टफोन पर ऐसे सेट करें जियो कॉल ऐप
जियो अपने यूजर्स को जियो फिक्स्ड वॉइस कनेक्शन के साथ स्मार्टफोन्स से फ्री कॉलिंग करने की सुविधा देता है। बता दें कि कंपनी का जियो कॉल ऐप स्मार्टफोन्स के लिए एक वैकल्पिक डायलर है, लेकिन यहां फ्री कॉलिंग बेनिफिट पाने के लिए यूजर्स को 10 डिजिट वाले लैंडलाइन नंबर से जियो फिक्स्ड वॉइस सर्विस पर रजिस्टर करना होगा। जियो कॉल को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद ऐप द्वारा मांगी जाने वाली परमिशन को आपको OK करना है।

इसके बाद यह ऐप आपको तीन ऑप्शन देगा। इसमें आपको जियो 4G सिम कार्ड, जियोफाई कनेक्शन और फिक्स्ड लैंडलाइन सर्विस सेटअप करने को कहा जाएगा। अगर आपका स्मार्टफोन VoLTE सपॉर्ट के साथ नहीं आता है तो आपको पहला ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। वहीं अगर आप जियोफाई नंबर से वॉइस कॉल करना चाहते हैं तो दूसरा ऑप्शन सिलेक्ट करें। अगर आपके पास जियो फिक्स्ड वॉइस सर्विस है तो आप तीसरे ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

फिक्स्ड ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद SSID पर टैप करें। ऐसा करते ही आपके जियो फाइबर के रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को एंटर करें। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आप जियो फिक्स्ड वॉइस लैंडलाइन नंबर की मदद से अपने स्मार्टफोन से फ्री कॉलिंग कर सकेंगे।

इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि जियो फिक्स्ड वॉइस लैंडलाइन के एक ही नंबर से आप 6 स्मार्टफोन पर जियो कॉल ऐप को सेटअप कर सकते हैं। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि जियो कॉल से फ्री कॉलिंग करने के लिए स्मार्टफोन का जियो फाइबर राउटर से कनेक्ट रहना जरूरी है।