मुंबई। शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बैंकिंग तथा कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में आई कमजोरी से बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 267.64 अंकों (0.72%) की गिरावट के साथ 37,060.37 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 98.30 अंक (0.89%) लुढ़ककर 10,918.70 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,406.55 का ऊपरी स्तर और 37,022.52 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,034.20 का उच्च स्तर और 10,906.65 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर आठ कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 11 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 39 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।
इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में सर्वाधिक 1.78 फीसदी, इन्फोसिस में 0.84 फीसदी, टेक महिंद्रा में 0.74 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.70 फीसदी तथा बजाज ऑटो के शेयर में 0.69 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर भी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में सर्वाधिक 1.64 फीसदी, मारुति में 0.97 फीसदी, इन्फोसिस में 0.82 फीसदी, टेक महिंद्रा में 0.72 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयर में 0.53 फीसदी की मजबूती देखी गई।
इन शेयरों में गिरावट
एनएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में 9.29 फीसदी, यस बैंक में 8.21 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 8.01 फीसदी, टाटा स्टील में 4.26 फीसदी तथा ओएनजीसी के शेयर में 3.12 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 9.57 फीसदी, इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस में 8.94 फीसदी, यस बैंक में 8.64 फीसदी, ग्रासिम में 4.69 फीसदी तथा टाटा स्टील के शेयर में 4.54 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।