स्वतंत्रता दिवस पर एलन ने किया शहीदों के बच्चों का सम्मान

0
1497

कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा आजादी का उत्सव अनूठे अंदाज में मनाया गया। संस्था द्वारा यह उत्सव शहीदों की शहादत को समर्पित रहा। इस अवसर पर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा पहल करते हुए शहीदों के बच्चों का सम्मान कर राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई। ध्वजारोहण और राष्ट्रभक्ति की प्रस्तुतियों के साथ ही इन बच्चों को मंच पर आमंत्रित किया गया और सम्मान पत्र देकर व तिरंगा उपर्णा पहनाकर सम्मानित किया गया।

निदेशक गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व एचओडी के जी वैष्णव व पी बी सक्सेना ने प्रशस्ति पत्र देकर इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक गोविन्द माहेश्वरी ने कहा कि रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस पर्व एक ही दिन होना सौभाग्य है और हमारा सौभाग्य यह है कि हम इस दिन शहीदों के बच्चों का सम्मान कर रहे हैं।

इस अवसर पर निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा कि एलन में देशभर में विभिन्न स्थानों पर सरहदों की रक्षा करते हुए जान देने वाले 31 शहीदों के 32 बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। इनमें 22 स्टूडेंट्स कोटा में तथा 10 स्टूडेंट्स देश के अन्य स्टडी सेंटर्स पर अध्ययनरत हैं। कार्यक्रम में 15 विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान देकर हम शहीदों एवं उनके परिवारों के प्रति नतमस्तक हैं और उन्हें प्रणाम करते हैं।

हम सौभाग्यशाली है कि शहीदों के परिवारों के बच्चे एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत हैं। देश की आन-बान और शान को बनाए रखने, देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए जान लगा देने वाले इन शहीदों में करगिल से लेकर पुलवामा तथा दंतेवाड़ा से लेकर इम्फाल व उरी तक में हुई मुठभेड़ों में शहीद हुए जवान शामिल हैं। इनमें कई सेना में विभिन्न स्तरों पर सम्मानित भी हो चुके हैं।

छलके आंसू तो बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम के दौरान शहीदों की याद में न केवल उनके बच्चों व समारोह में उपस्थित अन्य विद्यार्थियों व शिक्षकों की भी आंखों में आंसू आ गए। ऐसे में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक गोविन्द माहेश्वरी व राजेश माहेश्वरी ने बच्चों को गले लगाया और उनका हौसला बढ़ाया। बच्चों को कहा कि मजबूत रहकर हमें हमारे लक्ष्य को याद रखते हुए पढ़ाई करनी है। आपका सफल कॅरियर ही शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। निदेशक नवीन माहेश्वरी ने सभी विद्यार्थियों को उपर्णा पहनाकर कर हिम्मत बढ़ाई।

वीरांगना मूवी के पोस्टर का विमोचन
समारोह में एलन गुरूकृपा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म वीरांगना के पोस्टर का विमोचन किया गया तथा शो का प्रीमीयर भी किया गया। शहीदों के बच्चों ने वीरांगना मूवी का विमोचन भी किया। उन्होंने पहले पोस्टर जारी किया। इसके बाद फिल्म दिखाई गई। एक वीरांगना के जीवन के संघर्षों पर आधारित इस फिल्म में शिक्षा के महत्व को बताया गया है। फिल्म यू-ट्यूब पर रिलीज की गई।