राष्ट्रपति कोविंद व प्रधानमंत्री मोदी से मिले एलन टॉपर्स

0
1700

कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के श्रेष्ठ परिणामों को देशभर में सराहा जा रहा है। यहां के स्टूडेंट्स को हर मंच पर सम्मान मिल रहा है। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एलन स्टूडेंट्स को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एट होम के लिए आमंत्रित किया गया।

निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड में टॉप करने वाले एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के छात्र कार्तिकेय गुप्ता व नीट में टॉप करने वाले सीकर निवासी नलिन खंडेलवाल को भारत सरकार की ओर से एट होम के लिए आमंत्रित किया गया। दोनों विद्यार्थी अपने परिजनों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।

कार्यक्रम में जेईई-एडवांस्ड, एम्स, नीट, प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा समेत अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के टॉपर्स को आमंत्रित किया गया था। इससे पूर्व भी गत वर्षों में एलन स्टूडेंट्स एट होम में शामिल हुए हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने पिछले छह वर्षों में तीन बार जेईई-एडवांस्ड व नीट में एक ही वर्ष में एक साथ आल इंडिया टॉपर्स दिए हैं।

कार्तिकेय व नलिन ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रपति भवन में शाम 5 से 7 के बीच होने वाले इस कार्यक्रम में पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आए और हर स्टूडेंट से मिले। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आए और हर स्टूडेंट से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सभी बच्चों से मिलकर प्रसन्नता हुई, अभी तक जिस कठिन परिश्रम के साथ पढ़ते आएं हैं, इसे आगे भी बरकरार रखें और आने वाली परीक्षाओं में इसी तरह बेहतर परिणाम दें।

उन्होंने विद्यार्थियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत करते हुए उनके अनुभव भी सुने और कहा कि आने वाला समय आप लोगों का है। आपको अच्छा पढ़कर राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहना है। देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रयास करना है। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, कई देशों के राजदूत तथा देश के कई राजनीतिक व बॉलीवुड की हस्तियां शामिल थीं।