नई दिल्ली। Realme 5 और Realme 5 Pro मंगलवार यानी कि 20 अगस्त को लॉन्च होने को तैयार हैं। ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इन दोनों फोन की माइक्रो वेबसाइट को लाइव कर दिया गया है। यहां इन दोनों फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी गई है। रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो की खास बात है कि ये दोनों ही फोन क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस हैं।
15 अगस्त को कंपनी के सीई माधव सेठ ने भी ट्विटर पर फोन की कुछ डीटेल को शेयर करते हुए फोन की कीमत की तरफ भी इशारा कर दिया है। आइए जानते हैं रियलमी के इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में कंपनी क्या कुछ खास ऑफर करने वाली है।
सोनी के सेंसर से लैस होगा कैमरा
इस बात का पता पहले ही चल गया था कि ये दोनों फोन क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आएंगे जिसमें 48 मेगापिक्सल की प्राइमरी कैमरे सेंसर होगा। हालांकि फ्लिपकार्ट पर माइक्रो साइट के लाइव होने के बात कैमरा स्पेसिफिकेशन की और डीटेल जानने को मिली हैं।
लाइव पेज के मुताबिक रियलमी 5 प्रो में Sony IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। बैक में मौजीद दूसरे सेंसर्स की बात करें तो यहां 119 डिग्री वाइड ऐंगल लेंस, 4cm फोकस वाला सुपर मैक्रो लेंस और एक पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है।
30 मिनट में चार्ज होगा फोन
कंपनी इशारा कर रही है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का ‘लाइटनिंग फास्ट’ प्रोसेसर दिया जाएगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो रियलमी 5 प्रो में कंपनी स्नैपड्रैगन 712 एसओसी प्रोसेसर उपलब्ध करा सकती है।
फोन VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ आएगा। बताया जा रहा है इस टेक्नॉलजी की मदद से फोन की बैटरी 30 मिनट में 55% तक चार्ज हो जाएगी। माइक्रो साइट की मानें तो रियलमी का यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा।
रियलमी 5 होगा सबसे सस्ता 4 कैमरे वाला फोन
रियलमी 5 की बात करें तो कंपनी इसे अब तक सबसे सस्ता 4 रियर कैमरे वाला फोन कह रही है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। कैमरा डीटेल की बात करें तो इसमें 1.25 माइक्रॉन पिक्सल साइज का प्राइमरी सेंसर होगा।
इसके साथ ही 119 डिग्री वाइड ऐंगल लेंस, सुपर मैक्रो लेंस और एक पोर्ट्रेट लेंस दिया जाएगा। फोन को कुछ दिन पहले गीकबेंच पर भी देखा गया था। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 665 एसओसी प्रोसेसर दे सकती है।
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा अनलॉक
डिजाइन की बात करें तो इन दोनों में Realme 3i के जैसे डायमंड कट फिनिश दिया जा सकता है। इसके साथ ही रियलमी 5 का फिंगरप्रिंट सेंसर बैक पैनल पर दिया जाएगा। रियलमी 5 प्रो की जहां तक बात है तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है।