1600 शहरों के 1.5 करोड़ घर बन जाएंगे अब जियो होम

0
646

नई दिल्ली। जियो फाइबर की सेवा लेने के लिए रजिस्टर्ड हो चुके 1600 शहरों के 1.5 करोड़ घर जल्द ही जियो होम बन जाएंगे। जियो की यह सेवा 5 सितंबर से शुरू हो रही है। जियो फाइबर के ग्राहकों के लिए जियो पोस्ट पेड प्लस सेवा भी लांच हो रही है। इन दोनों सेवाओं को लेने के बाद आपका घर 100 फीसदी जियो होम हो जाएगा।

अभी आप अपने टेलीविजन से किसी को वीडियो कॉल नहीं कर सकते हैं, लेकिन इन दोनों प्लान को लेने के बाद आप किसी भी रिश्तेदार को टेलीविजन स्क्रीन से वीडियो कॉल कर सकेंगे।

एक ही सेट टॉप बॉक्स से पूरा घर कनेक्ट हो जाएगा
आपके घर का हर डिवाइस चाहे वह कंप्यूटर हो, टेलीविजन हो या लैपटॉप हो, हर डिवाइस पर आप हर सुविधा ले सकेंगे, मतलब आप अपने घर में कहीं भी बैठकर जियो फाइबर पर उपलब्ध सुविधा का मजा ले सकेंगे, डीटीएच सेवा के तहत एक से अधिक टेलीविजन पर सुविधा लेने के लिए अलग से चार्ज देना होता है।

जियो फाइबर में एक ही जियो सेट टॉप बॉक्स से पूरा घर कनेक्ट हो जाएगा। आपको अनलिमिटेड सिनेमा देखने की सुविधा होगी क्योंकि जियो फाइबर में ओटीटी सुविधा इन बिल्ड होगी, मतलब अलग से नेटफिल्किस और अमेजन प्राइम को पैसे देने की जरूरत नहीं होगी।

बोलकर बदल सकेंगे चैनल
जियो फाइबर के साथ आपको एक खास सुविधा होगी कि आप टीवी के सामने खड़े होकर किसी हीरो-हीरोइन का नाम लेंगे और आपके टेलीविजन स्क्रीन पर उनके लेटेस्ट मूवी की लिस्ट होगी। यानी कि किसी चैनल को चेंज के लिए आपको रिमोट की जरूरत नहीं होगी, बोलकर आप चैनल बदल सकेंगे।

हर प्रकार के गेम भी आप अपने टेलीविजन स्क्रीन पर खेल सकेंगे। गेमिंग में अपने दोस्त को शामिल करना चाहते हैं तो यह सुविधा भी आपको उपलब्ध होगी। एक साथ कई दोस्त टेलीविजन स्क्रीन पर पबजी जैसे गेम को खेल पाएंगे।

होम सिक्युरिटी की सुविधा भी
घरों की सुरक्षा में भी आपको काफी मदद मिलने जा रही है। जियो फाइबर एवं जियो पोस्ट पेड प्लस के तहत आपके घरों के हर प्रकार की इंटरनेट ऑफ थींग्स (आईओटी) एक दूसरे से जुड़ पाएंगी। होम सिक्युरिटी के तहत आपको यह सुविधा भी मिल सकता है कि आपके घर के बाहर कोई व्यक्ति कॉल बेल बजाता है तो उसका चेहरा आपके फोन स्क्रीन पर आ जाएगा।