डीजल की कीमत में 11 पैसे की कटौती, पेट्रोल स्थिर

0
1097

नई दिल्ली। इंटरनेशनल लेवल पर क्रूड ऑयल की कीमत में चल रही गिरावट का असर घरेलू बाजार में दिखाई दे रहा है। शनिवार 10 अगस्त को डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। वहीं, पेट्रोल की कीमत स्थिर है। बता दें कि शुक्रवार को पेट्रोल के रेट में 15 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी, जबकि डीजल के रेट में 13 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी।

देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में स्थिरता देखने को मिली है। जिसके बाद देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम वही रहेंगे जो शुक्रवार को थे। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद 72.08 रुपए, कोलकाता में 14 पैसे प्रति लीटर कटौती के साथ पेट्रोल 74.74 रुपए, चेन्नई में पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर गिरावट के साथ 74.88 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 15 पैसे की कटौती के साथ पेट्रोल 77.74 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।

डीजल की कीमत की बात करें तो शनिवार को डीजल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई। इसके बाद दिल्ली में डीजल 65.64 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे की कटौती के बाद डीजल 68.82 रुपए और 69.35 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में 7 पैसे कटौती के बाद डीजल 68.01 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।