बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 275 अंक उछला, निफ्टी 11,000 पार

0
1255

नई दिल्ली। शेयर बाजार के आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 270 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 193.94 अंकों की बढ़त के साथ 37,521.30 पर खुला। इसके बाद खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 37,604.33 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 55.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,087.90 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 11,120.30 अंकों तक गया।

आज 9 बजकर 31 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 275.23 अंकों की बढ़त के साथ 37,602.59 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 30 मिनट पर 84 अंकों की बढ़त के साथ 11,116.45 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 38 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, 11 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और 1 कंपनी के शेयर अपरिवर्तित बने हुए थे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी Indiabulls Housing Finance Limited, POWER GRID, UltraTech Cement Limited, GRASIM और Zee Entertainment Enterprises Limited कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही हैं।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से TATA MOTORS, Tech Mahindra Limited, Mahindra & Mahindra Limited, HINDALCO और Indian Oil Corporation Limited कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।